Bollywood

अमृत गुप्ता की किताब ‘ टू ग्रेट मास्टर्स ’ पर बनने वाली वेब सीरीज ‘टू ग्रेट मास्टर्स’ की शूटिंग के लिए चंडीगढ़ पहुंचे अभिनेता राकेश बेदी

अमृत गुप्ता

जूनी फिल्मस और एप्रोच एंटरटेनमेंट द्वारा निर्माण की जाने वाली अमृत गुप्ता की बेहद सफल किताब ‘टू ग्रेट मास्टर्स’ पर बनने वाली भारत की पहली आध्यात्मिक वेब सीरीज ‘ टू ग्रेट मास्टर्स ‘की शूटींग के लिए फिल्म कलाकार राकेश बेदी चंडीगढ़ आये हैं। चंडीगढ़ के नजदीक पंचकुला के मोरनी हिल्स में होली की सुबह शूटिंग का दूसरा शेड्यूल शूट होने जा रहा है। स्वामी विवेकानंद और परमहंस योगानंद के जीवन और उपदेशों पर आधारित ‘ टू ग्रेट मास्टर्स ‘ को एक नए सूत्रधार राकेश बेदी मिल गए हैं। राकेश बेदी के इस वेब सीरीज से जुड़ने के बाद से स्वामी विवेकानंद और परमहंस योगानंद के साथ साथ आध्यात्मिक विषय में रूचि रखने वालो के लिए ‘ टू ग्रेट मास्टर्स ‘ इसे आधुनिक किरदारों के माध्यम से पेश करेगी।

राकेश बेदी के अलावा इसमें अनुराग शर्मा , दीप शर्मा , पावली कश्यप और दुर्गा काम्बोज के साथ साथ हिमाचल की शूलिनी यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर पी के खोसला समेत व्यक्तियों ने भूमिकाये की है।

राकेश बेदी

अमृत गुप्ता २००१ में इंडियन ऑडिट और एकाउंट्स सर्विस से सेवा निवृत हुए। वह श्री परमहंस योगानंद द्वारा स्थापित योगोदा सोसाइटी के मार्ग दर्शन में पिछले ३० वर्ष से क्रिया योग कर रहे हैं। आध्यात्म ने उनके लिए नए परिवर्तन का अध्याय लिखा और उनकी जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया। उन्हें लिखना , चित्रकारी और लोगो को मदद करना पसंद है और वे आध्यात्म को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचाना चाहते हैं।

भारतीय सिनेमा में बड़े पर्दे और छोटे पर्दे दोनों के लिए ही राकेश बेदी सबसे पुराने मगर प्रभावशाली कलाकारों में शुमार हैं। बीते 47 सालों से टेलीविजन की दुनिया में सुपर एक्टिव राकेश बेदी ने आते ही दूरदर्शन के पहले हास्य धारावाहिक ‘ये जो है जिंदगी’ में अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ी थी। टेलीविजन, फिल्मों के अलावा थिएटर की दुनिया में भी राकेश एक जाना-माना-पहचाना नाम हैं। हर तरह के अभिनय में अपनी छाप छोड़ने वाले राकेश बेदी अब ओटीटी प्लेटफॉर्म में भी कदम रखने जा रहे हैं। भारत की पहली आध्यात्मिक वेब सीरीज द टू ग्रेट मास्टर्स में राकेश बेदी सूत्रधार के किरदार में दिखने जा रहे हैं।

शूलिनी यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर प्रेम कुमार खोसला निर्देशक अनुराग शर्मा और टीम के साथ

दूरदर्शन पर ही प्रसारित श्याम बेनेगल के निर्देशन में बने महान धारावाहिक ‘भारत एक खोज’ और आध्यात्मिक धारावाहिक ‘उपनिषद’ में स्टोरी टेलर या सूत्रधार की परंपरा का सूत्रपात किया गया था। इसी परंपरा को भारत की पहली आध्यात्मिक वेबसीरीज में भी अपनाया जा रहा है। राकेश बेदी ने भी इस प्रोजेक्ट से जुड़ते हुए खुशी जताई है। वेब सीरीज के निर्देशक और पहले सूत्रधार का किरदार निभाने वाले अनुराग शर्मा राकेश बेदी के उनके प्रोजेक्ट से जुड़ने से बेहद उत्साहित हैं।

अनुराग शर्मा बताते हैं कि राकेश बेदी के साथ शूटिंग की शुरुआत चंडीगढ़ के नजदीक पंचकुला में ‘मोरनी हिल्स’ में होली की सुबह से की जाएगी। इससे पहले हिमाचल प्रदेश के सोलन में शूलिन विश्वविद्यालय की खूबसूरत लोकेशन्स पर शूटिंग का शेड्यूल पूरा हो चुका है। अमृत गुप्ता की बेहद सफल किताब ‘टू ग्रेट मास्टर्स’ पर बनने वाली आध्यात्मिक वेब सिरीज टू ग्रेट मास्टर्स आध्यात्मिक सीरीज है मगर ये युवाओं और उनके असमंजस को केंद्र में रखकर बनाई गई है।

टू ग्रेट मास्टर्स का निर्माण जूनी फिल्मस और एप्रोच एंटरटेनमेंट कर रहे हैं और वही भारत की प्रमुख आध्यात्मिक संस्था गो स्पिरिचूएल इन्डिया सहयोग कर रही हैं।
एप्रोच एंटरटेनमेंट और गो स्पिरिचुअल इण्डिया के निदेशक और टू ग्रेट मास्टर्स के को प्रोड्यूसर सोनू त्यागी भी राकेश बेदी के बतौर सूत्रधार जुड़ने से उत्साहित हैं। ‘टू ग्रेट मास्टर्स के बारे में सोनू त्यागी बताते हैं कि कथानक का मुख्य किरदार भुवन और उसके आध्यात्मिक गुरु की तलाश की कहानी है। वेब सीरीज के डायरेक्टर अनुराग शर्मा इससे पहले जूनी द लास्ट प्रेयर में अभिनय और निर्देशन कर चुके हैं। सोनू त्यागी बताते हैं कि गो स्पिरिचुअल इण्डिया युवाओं को आध्यात्म की राह दिखाने का काम कर रही है। इस सीरीज को भी इसी श्रृंखला से जोड़कर देखा जा सकता है। इस वेब सीरीज को आप पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं। इस सीरीज में युवाओं के संदेह को दूर करने की कोशिश की गई है।

जूनी फिल्म्स एक फिल्म निर्माण कंपनी है जो की इससे पहले बॉलीवुड फिल्म जूनि द लास्ट प्रेयर का निर्माण कर चुकी है और जल्द ही नए प्रोजेक्ट पर काम करेगी।
एप्रोच एंटरटेनमेंट मुंबई में स्तिथ एक अवार्ड विनिंग फिल्म निर्माण , सेलिब्रिटी मैनेजमेंट , विज्ञापन और कॉर्पोरेट फिल्म निर्माण, फिल्म मार्केटिंग, इवेंट्स और एंटरटेनमेंट मार्केटिंग कंपनी है। गो स्पिरिचुअल इंडिया एक आध्यात्मिक संस्था है जो की आध्यात्मिक जागरूकता , समाज सेवा , आधात्मिक मीडिया , आध्यात्मिक पर्यटन, इवेंट्स, आर्गेनिक , मानसिक स्वास्थ्य जैसे छेत्रो में कार्य करती है।

Visit us at www.approachentertainment.com & www.gospiritualindia.org

Related Articles

One Comment

  1. Congratulations, Gupta ji. Thrilled to know that filming of your book on two avatars is commencing. All the best for the successful completion of the film. Eagerly waiting to watch.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Call Now